राजद प्रमुख लालू प्रसाद व तमाम विधायक की बैठक

बिहार में सरकार गठन के बाद पहली बार  राष्ट्रीय जनता दल के  तमाम विधायक, सांसद, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, हारे हुए प्रत्याशी और तमाम जिलाध्यक्षों की मीटिंग राजद प्रमुख के आवास पर शुरू हो गयी है, आखिर इस बैठ का उद्देश्य क्या है?

राजद प्रमुख लालू प्रसाद व तमाम विधायक की बैठक
राजद प्रमुख लालू प्रसाद व तमाम विधायक की बैठक

यह मीटिंग रविवार को ग्यारह बजे शुरू हुई है. समझा जाता है कि यह मीटिंग देर शाम तक जारी रह सकती है. राजद के एक सूत्र का कहना है कि इस बैठक का उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना और बीस सूत्री जैसे कार्यक्रम को और मजबूत करने जैसे बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा.

राज्य में 2015 नवम्बर से गठित नयी सरकार में राजद शामिल है. ऐसे में यह भी संभव है कि गठबंधन दलों की भूमिका पर भी इसमें चर्चा हो. इस बैठक में तमाम विधायक अपने क्षेत्र की समस्या और उसके समाधान में आ रहे चुनौतियों पर भी अपनी राय रख सकते हैं.

हालांकि राजद के एक प्रमुख सूत्र का कहना है कि इस बैठक में जद यू के साथ संबंधों पर कोई चर्चा नहीं होगी.

चूंकि इस बैठक में पिछले चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों और तमाम जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है इसलिए समझा जाता है कि संगठन को मजबूत करने और उसे गतिशीलता प्रदान करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

By Editor