पूर्व सांसद पप्पू यादव की किताब ‘द्रोहकाल का पथिक’ के विमचन के दिन ही रानीतिक बवंडर आ गया है.
पूर्णिया के पूर्व सांसद कि किताब का कल ही नामवर सिंह ने दिल्ली में विमोचन किया था. इस पुस्तक में पप्पू यादव ने दावा किया है कि 2001 में तत्कालीन वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने एनडीए सरकार में शामिल होने के लिए उनके सांसदों को करोड़ों रुपए दिए थे.
अपनी पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिक’ पप्पू यादव ने जेल में रहते हुए लिखी है. उनपर मार्क्सवादी पार्टी के विधायक अजित सरकार की हत्या का आरोप था. लेकिन कुछ महीने पहले पटना हाईकोर्ट ने पप्पू यादव को इस मामले में बरी कर दिया है.
पप्पू यादव ने दावा किया है कि 2008 में भी इंडियन फेडेरल डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन सांसदों को यूपीए और एनडीए दोनों की तरफ से 40-40 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी.पप्पू के इस आरोप को यशवंत सिन्हा समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने बकवास करार दिया ह. उधर कांग्रेस का कहना है कि इस पप्पू यादव के आरोपों की जांच होनी चाहिए.
पप्पू यादव की पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिक’ का विमोचन बुधवार को नयी दिल्ली में नामवर सिंह ने किया. इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव, रामविलास पासवान, दिग्विजय सिंह समेत अनेक नेता मौजूद थे.