बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के बागी विधान परिषद के सदस्य शिव प्रसन्न यादव की दल विरोधी कार्य को लेकर परिषद की  सदस्यता समाप्त करने के मामले में अब 28 जनवरी को सुनवाई होगी । 

 

परिषद कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि सभापति अवधेश नारायण सिंह के समक्ष श्री यादव की सदस्यता समाप्त करने संबंधी विचाराधीन मामले में सुनवाई के लिये आज तिथि तय की गयी थी । इस पर उनके अधिवक्ता ने सभापति से अनुरोध किया कि बीमार होने के कारण श्री यादव उपस्थित होने में असमर्थ है और इसलिये तिथि बढ़ायी जाये ।  इस पर सभापति श्री सिंह ने श्री यादव के अधिवक्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए इस मामले पर सुनवाई के लिये 28 जनवरी की तिथि तय की । उल्लेखनीय है कि जदयू ने श्री यादव पर विधान सभा चुनाव के दौरान दल विरोधी काम करने और पार्टी के विरोध में प्रचार करने का आरोप लगाया था । इसी को आधार बनाते हुए के पार्टी के विधान परिषद में मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ने स्वत: दल परित्याग करने का मुद्दा बनाकर इनकी सदस्यता समाप्त  करने की सभापति के समक्ष अर्जी दे रखी है ।

By Editor