एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने  बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना को महात्मा गांधी की हत्या से ज्यादा गंभीर बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शर्म के जिम्मेदार लोग ही आज देश चला रहे हैं.

ओवैसी ने  ट्वीट किया, महात्मा गांधी हत्याकांड की सुनवाई दो वर्ष में पूरी हुई और बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना जो एमके गांधी की हत्या से ज्यादा गंभीर है, उसमें अब तक फैसला नहीं आया है।

 

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि गांधी जी के हत्यारों को दोषी ठहराकर फांसी पर लटकाया गया और बाबरी कांड के आरोपियों को केन्द्रीय मंत्री बनाया गया, पद्म विभूषण से नवाजा गया, न्याय प्रणाली धीरे चलती है।

गौरतलब है कि ओवैसी ने बाबरी मस्जिद गिराने के आरोप में भाजपा नेता आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व उमा भारती समेत 12 लोगों को आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी स्वीकार कर लिया है और अब उनके खिलाफ केस चलेगा.

 

उन्होंने कई ट्वीट में कहा कि क्या कल्याण सिंह इस्तीफा देकर सुनवाई का सामना करेंगे या राज्यपाल होने के पर्दे के पीछे छिपेंगे, क्या मोदी सरकार न्याय के हित में उन्हें हटाएंगे, मुझे संदेह हैं।

By Editor