राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के सुपौल में 34 लड़कियों के साथ मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब किया है।  आयोग ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 34 लड़कियों के साथ स्थानीय मनचलों द्वारा की गयी पिटायी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

एनएचआरसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार,  आयोग ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी से घायल लड़कियों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मांगी है। आयोग ने पूछा है कि स्कूल छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए क्या उपाय किये गये हैं और आरोपी मनचलों के खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की गयी है? एनएचआरसी का मानना है कि यदि मीडिया में आयी रिपोर्ट सही है तो यह पीड़ित लड़कियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का मामला बनता है।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताहांत छेडछाड़ की घटना का विरोध करने वाली 34 लड़कियों की मनचलों ने जमकर पिटाई की थी। घायल लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया था।

By Editor