लेफ्टिनेंट जनरल विपिल रावत ने शनिवार को देश के नये सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है.   उन्होंने दलबीर सिंहसुहाग का स्थान लिया है. सुहाग 30 दिसम्बर को रिटायर कर गये.RAWAT

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने रावत से दो वरिष्ठ अफसरों को दर किनार करके उन्हें आर्मी चीफ बनया था. ये अफसर हैं प्रवीण बख्शी और मोहमामद पी हारिज.

प्रवीण बक्शी के बारे में यह आ रही है कि सरकार उन्हें देश का प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस) बनाये जाने की तैयारी है.

टाप सैन्य अधिकारियों को नजर अंदाज करके तीसरे अधिकारी में विश्वास जताने के संबंध में फर्स्ट पोस्ट ने लिखा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के समान है. इसके अलावा केंद्र का यह कदम सैन्य अधिकारियों के मनोबल को चोट पहुंचाने वाला भी.

पढ़ें- दो वरिष्ठ अफसरों को दरकिनार करने के पीछे का खेल

By Editor