सातेवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में हो रही देरी पर बिहार के डॉक्टरों की नाराजगी उबाल पर है. ड़ाक्टरों के संगठन भासा ने धमकी दी है कि ये सिफारिशे लागू न की गयी तो वे पहले आंदोलन और फिर हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

file photo telegraph
file photo telegraph

भासा के 200 डाक्टरों ने इस संबंध में पटना में एक बैठक की. इस बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मीटिंग में एक संघर्ष समिती का भी गठन किया. यह समिति आंदोलन की रणनीति तय करेगी.

उसके बाद फैसला लिया जायेगा कि आगे कौन सा कदम उठाया जाये. यह समिति पहले यह प्रयास करेगी कि वेतन की नयी सिफारिशें लागू करने के मामले में सरकार से बात हो. सरकार के पक्ष के आधार पर यह तय किया जायेगा कि आगे क्या करना है.

भासा के  अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार का कहना है कि इस मामले में सरकार के पक्ष को हम जानने की कोशिश करेंगे.

अजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि स्वसास्थ्य सेवा में नौकरशाही का दखल काफी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां नौकरशाही को, स्वास्थ्य संबंधी काम में मदद करनी चाहिए वही वे हमारे बॉस बनते जा रहे हैं. उन्होंने इस रवैये के लिए भी चिंता जतायी.

By Editor