बिहार को नया डीजीपी मिल गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे. फिलहाल वे द्विवेदी अभी बिहार में DG, ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं. नए डीजीपी के रूप में केएस द्विवेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक होगा. मतलब वे 10 महीनों तक बिहार के डीजीपी बने रहेंगे. 

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि कल यानी 28 फरवरी को बिहार के मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है. इसको लेकर पिछले दिनों काफी सस्‍पेंस था, मगर आज राज्‍य सरकार ने अपना नया डीजीपी चुन लिया है. वे अब मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर से पदभार ग्रहण करेंगे. इस बार सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति में बिहार पुलिस मैन्युअल के हिसाब से वरीयता को प्रायोरिटी दी है.

के एस द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया के रहने वाले हैं. उनके पिता जाने माने वैद्य के साथ-साथ कांग्रेस के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट थे. द्विवेदी बनारस में विराजने वाले महादेव के बड़े भक्त हैं. इसके अलावा गौ सेवा उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल है. ईश्वर में बेहद आस्थावान हैं.

By Editor