बिहार सरकार ने राज्य के भूकम्प पीड़ितों को अनुदान एवं राहत सामग्री बांटने के साथ ही अब नेपाल में फंसे राज्य के लोगों को लाने की मुहिम तेज कर दी है । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए कल भेजी गयी बसों से 4500 बोतल पानी भी काठमांडू भेजा गया है ।cm

 

इसके साथ ही 10000 से अधिक खाने का पैकेट समेत अन्य जरूरी सामान भेजा गया है । भेजने का सिलसिला लगातार जारी है । सूत्रों ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों में चार शिविर लगाये गये है जिनमें अब तक आठ सौ से अधिक शरण लिये हुए है । शरण लिये हुए लोगों को किसी तरह की परेसानी न हो इसके लिए अधिकारियों को लगाया गया है । शिविर में 250 से अधिक दूसरे राज्यों के है । इसी तरह काठमांडू के अलावा सीमावर्ती रक्सौल .बैरगनियां .जयनगर और जोगबनी में कंट्रोल रूम खोला गया है ।
तस्‍वीर – रक्‍सौल में राहत कार्यों की समीक्षा करते सीएम नीतीश कुमार।

By Editor