ntमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उरी आतंकी हमले में शहीद बिहार के तीन जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 05-05 लाख रूपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि सभी जवान सच्चे देशभक्त थे और उन सभी की शहादत को भारत वर्ष कभी नहीं भूल पायेगा । उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा ।

 

श्री कुमार ने वीर सपूतों की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि पूरा बिहार शहीदों के परिवार के साथ है। गौरतलब है कि जम्मू के उरी में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले बिहार रेजिमेंट के तीन जवान शहीद हुये हैं। शहीद जवानों में गया के नायक एस0के0 विद्यार्थी, कैमूर के सिपाही राकेश सिंह एवं भोजपुर के हवलदार अशोक कुमार शामिल हैं । कैमूर एवं गया जिला में शहीद जवानों के अंतिम संस्कार के समय राज्य सरकार की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेंगे तथा भोजपुर में राज्य सरकार की तरफ से उद्योग एवं विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री जय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।

By Editor