राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके गुजरात मॉडल पर आज जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोग आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और योग्यता से परिपूर्ण हैं, विकास के लिए किसी गुजरात मॉडल या नेता को आयात करने की ज़रूरत नहीं है।lalu-yadav

 

श्री यादव ने सोशल साईट् टि्वटर पर लिखा कि  अगर बिहार भाजपा के नेताओं को अपनी काबिलियत पर शक है तो गुजराती चेहरों को आयात करने के बजाय खुद गुजरात निर्यात हो जाएं। उन्होंने अगले ट्वीट में विकास के गुजरात मॉडल को सिरे से नकारते हुए कहा कि  हम बिहारी आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और योग्यता से परिपूर्ण हैं, विकास के लिए गुजरात मॉडल या नेता को आयात करने की ज़रूरत नहीँ।  राजद सुप्रीमो ने कहा  कि लालू नली-गली में मिट जायेगा पर मुठ्ठी भर अभिजात्यों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा। इससे पूर्व भी श्री यादव ने प्रधानमंत्री के अमेरिका दौर पर उपहास करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए सीएम पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए है क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास नहीं है।

By Editor