बिहार प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन कर लिया गया है इसके बाद राज्य में आईएएस अधइकारियों की कमी कुछ हद तक दूर हो गई है.

हालांकि अभी भी कुल स्वीकृत 326 आईएएस अधिकारियों के पद के विरुद्ध इनकी संख्या 238 ही है. यानी अब भी बिहार में 88 आईएएस अधिकारियों की कमी है. दूसरी तरफ बिहार से केंद्री प्रतिनियुक्ति का कोटा चालीस फीसद है. पर बिहार के कोटे से महज 12-13 प्रतिशत अधिकारी ही केंद्री प्रतिनियुक्ति पर हैं.

भारतीय वन सेवा, दूसरे राज्यों से प्रतिनियुक्ति पर आए आइएएस और दूसरे अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की संख्या भी दो दर्जन से अधिक है. इसके बावजूद ऐसे चाली से ज्यादा आईएएस अधिकारी हैं जिन पर एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी का बोझ बना हुआ है.

पिछले कुछ वर्षो में नई-नई योजनाओं की शुरुआत और नए बोर्ड, निगम और प्राधिकार के गठन के कारण काम और भी बढ़ा है पर अधिकारियों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

By Editor