फोटो लाइव हिंदुस्तानडॉटकॉम
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  के दस्वीं की परीक्षा में  लखीसराय के प्रेम कुमार ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 465 नंबर मिले हैँ. जबकि टाप 10 में 6  छात्र  सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं.

फोटो लाइव हिंदुस्तानडॉटकॉम
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, 17 लाख 23 हजार 941 ने इस बार मैट्रिक की परीक्षाएं दी थी। इसमें से 8 लाख 63 हजार 950 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 50.12 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
प्रेम कुमार के बाद दूसरे नंबर पर भव्या कुमारी आई हैं। वे सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं। उन्हें 464 नंबर मिले हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर 462 अंक के साथ हर्षिता कुमारी हैं। वे भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं।
बिहार में टॉप करने वाले लखीसराय के प्रेम कुमार आईएएस बनना चाहते हैं.
प्रथन दस टापर्स
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

By Editor