बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की विस्तारित शाखा पूर्णिया में खोली जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 2.8 करोड़ रुपये जारी किया है.bihar.madarsa.board

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अधीन राज्य में दो हजार के करीब मदरसे संचालित होते हैं. ऐसे में तमाम मदरसों के लिए पटना से काम का निष्पादन कठिन हो रहा था.

इसलिए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की पहल पर बोर्ड की क्षेत्रीय शाखा पूर्णिया में स्थापित की जा रही है. स्थानीय कार्यालय में 39 पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी है.

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की इस पहल की बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने स्वागत किया है.

By Editor