बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना के पिसाय गांव के पास गुरुवार देर शाम नक्सलियों के विसफोट में 9 लोगों की मौत हो गयी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

विसफोट के बाद नक्सलियों ने देर तक फायरिंग की जिससे इलाके में भारी दहशत कायम है.इस विसफोट और फायरिंग के बाद नक्सली माओवाद जिंदवाबाद के नारे लगाते हुए वहां से चले गये.

हालांकि पुलिस का दावा है कि इस वारदात में सात लोगों की जान गयी है.

इधर खबरों में बताया गया है कि एसडीपीओ मुहम्मद अनवर जावेद ने बताया कि विस्फोट में पिसाय के पार्षद सुधा देवी के पति सुशील पांडेय सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है.

खबर है कि नक्सलियों ने तीन विस्फोट किये और विसफोट के बाद फायरिंग भी की.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कई तत्परता नहीं दिखायी जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

इधर आइजी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस औरंगाबाद में सघन अभियान चला रही है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एसटीएफ जवानों को भी भेजा गया है.

By Editor