पटना उच्च न्यायालय ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में अभियुक्त बनाये गये आनंद शर्मा की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुये निचली अदालत से केस डायरी मांगी।

न्यायधीश नीलू अग्रवाल की एकलपीठ ने आनंद शर्मा की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुये निचली अदालत को यह निर्देश दिया। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी और फरवरी में बीएसएससी के इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उसके उत्तर लीक होने के मामले में अहम सबूत मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी थी। मामले की जांच में जुटी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार, सचिव परमेश्वर राम, आनंद शर्मा तथा आयोग के डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतिरंजन प्रताप सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया था।

By Editor