मुजफ्फरपुर के सरैया के तत्कालीन बीडीओ पर 63 लाख रुपये के गबन का मामला वेजिलैंस के विशेष न्यायालय में दर्ज कराया गया है.

इस मामले में तत्कालीन बीएओ और नाजिर को भी अभियुक्त बनाया गया है.

गबन के इस मामले में तत्कालीन बीडीओ अशोक कुमार सिंह, तत्कालीन बीएओ होशिला प्रसाद और ब्लाक के नाजिर सुरेंद्र ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

 

अधिवक्ता संतोष कुमार ने अपने परिवाद में कहा है कि वर्ष-2013-14 में सरैया प्रखंड को डीजल अनुदान मद में 73 लाख 48 हजार 500 रुपयेका आवंटन मिला लेकिन इसमें से महज 9 लाख 80 हजार रुपये का ही वितरण जरूतमंदों तक किया गया.

संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस राशि का आवंटन शिविर लगा कर किया जाना ता लेकिन लेकिन आरोपियों ने कुछ दलालों से मिली भगत करके राशि का गबन कर लिया.

परिवाद के मुताबिक न सिर्फ इस राशि का बंदरबांट किया गया बल्कि इसके उल्लेख सरकारी फाइलो में भी नहीं किया गया.

निगरानी न  इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

By Editor

Comments are closed.