मुख्यमंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने  आज कहा कि जनता परिवार के विलय में उन्हें कोई तकनीकी अड़चन दिखाई नहीं पड़ता और इस मामले  में अंतिम निर्णय सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में अगले माह के प्रथम  सप्ताह में होने वाली सात सदस्यीय कमिटी की बैठक में लिया जायेगा। unnamed (4)

 

श्री कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें जनता परिवार के विलय में कोई तकनीकी अड़चन  दिखाई नही पड़ता । उन्होंने कहा कि सपा के नेता रामगोपाल यादव का विलय के मामले में एक बयान आया था, जो उनका व्यक्तिगत विचार था । श्री कुमार ने कहा कि पिछले माह नयी दिल्ली में 25 तारीख को विलय के संबंध में श्री मुलायम सिंह यादव से  उनकी बातचीत निर्धारित थी, लेकिन भूकंप आने के कारण उन्हें पटना लौटना पड़ा ।

 

मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जदयू के फिर से राजग में वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है और भाजपा के लोग ही इस मामले में अफवाह फैला रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अफवाह फैलाने में माहिर है और उनका काम ही लोगों को गुमराह करना  है। श्री कुमार ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण किसानों के आत्महत्या किये जाने की घटना को सरकार ने गंभीरता
से लिया है और उनकी सहायता के लिये एक अप्रैल 2015 के प्रभाव से एक योजना लागू की गयी है ।

By Editor