राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को ले कर भाजपा ने बड़ा दाव खेला है. उसने सभी कयासों को धता बताते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यह भाजपा का दलित कार्ड माना जा रहा है.

कोविंद को जानिये

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में सोमवार दोपहर राम नाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। कोविंद भाजपा का दलित चेहरा हैं। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा करके विपक्ष को भी साधने की कोशिश की है।

कोविंद 16 साल तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं। वह भाजपा के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।  वे यूपी में कानपुर जिले के परौंख गांव के रहने वाले हैं। कोविंद अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो के आर नारायणन के बाद वह दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे.

By Editor