राष्ट्रपति ने जस्टिस आर भानुमति झारखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वह फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट की जज हैं.

जस्टिस भानुमति
जस्टिस भानुमति

58 व र्षीय भानुमति ने तमिलनाडू न्यायिक सेवा 1988 में ज्वाइन किया था तब वह सीधी जिला जज बनायी गयी थीं. तब वह विल्लोर और क्वमबटूर में सेशन जज रहीं.

वह चेन्नई में चीफ मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट के बतौर भी काम कर चुकी हैं. भानुमति अप्रैल 2003 में मद्रास हाईकोर्ट की जज बनायी गयीं.

किसी भी हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति देश के राष्ट्रपति द्वारा होती है. राष्ट्रपति सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और संबंधित राज्य सरकार के मश्विरे पर हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति करते हैं.

By Editor