बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने नीतीश सरकार के सात निश्चय को धोखा बताते हुए शोरगुल और नारेबाजी की ।  विधानसभा में भाजपा के मिथिलेश तिवारी के तारांकित प्रश्न के उत्तर के दौरान पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने स्वीकार किया कि सात निश्चय के अंतर्गत ..हर घर नल का जल.. योजना के क्रियान्वयन में थोड़ा विलंब हुआ है । उन्होंने कहा कि इस योजना का पहला वर्ष है और इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के कारण इसमें थोड़ा विलंब हुआ है । पंचायतों को अब निधि उपलब्ध करा दी गयी है और इसे लक्ष्य के अनुरुप पूरा किया जायेगा । vidhan sabha

 
इसपर भाजपा के श्री तिवारी और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सरकार से जानना चाहा कि इस योजना के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित था और अब तक कितने घरों तक नल का जल पहुंचाया जा सका है । भाजपा के ही संजय सरावगी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में करीब 22 हजार वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य था । सरकार बताये कि कितने घरों तक नल का जल पहुंचाया जा सका ।  भाजपा के ही वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने भी कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत हर वर्ष के लिए सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है । इसके तहत पहले वर्ष में सबसे कम 10 प्रतिशत घर तक नल का जल पहुंचाना था । इसके बाद दूसरे साल में 15 तथा तीसरे , चौथे और पांचवे साल में 25-25 प्रतिशत घरों में नल का जल पहुंचाने की योजना थी । उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस योजना में अबतक कितनी राशि खर्च हुयी है और कितना काम हुआ है ।

By Editor