भूमि अधिग्रहण विधेयक पर गठित संसद की संयुक्त समिति की आज होने वाली अंतिम बैठक कांग्रेस के एक सांसद के लोकसभा से निलंबित रहने के कारण स्थगित कर दी गयी और अब यह 10 अगस्त को होगी। download (2)
कांग्रेस की ओर से समित के सदसय राजीव सातव को कल लोकसभा से पांच दिनों के लिए निलंबित किया गया था। नियमानुसार संसद के किसी सदन से निलंबित सदस्य किसी संसदीय समिति की बैठक में भी भाग नहीं ले सकता है। इस कारण भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य एस.एस. अहलूवालिया की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक आज स्थगित कर दी गयी । अब यह बैठक अगले सप्ताह सोमवार सुबह नौ बजे होगी।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के जयराम रमेश की ओर से श्री अहलूवालिया को यह संदेश दिया गया कि श्री सातव के निलंबन को देखते हुए समिति की बैठक को स्थगित कर दिया जाये, क्योंकि इस तरह की बैठक में भाग नहीं ले सकते है।  इस पर समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी और अगली बैठक 10 अगस्त को सुबह 09 बजे बुलाने का सुझाव दिया। समिति की रिपोर्ट 07 अगस्त को संसद में पेश होनी थी लेकिन अब यह रिपोर्ट 10 अगस्त को अपराह्न में संसद में रखी जायेगी ।

By Editor