भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूकने को लिए चर्चित आईएएस अफस अशोक खेमका को परिवहन विभाग के सचिव पद सो हरियाणा सरकार ने तबादला कर दिया है। २२ साल को करियर में यह उनका 52 वां तबादला है।
उधर अपने तबादले के बात खेमका ने ट्विट कर लिखा है कि उन्होंने परिवहन विभाग मे भ्रष्टचार पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की।

हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता का मामला उठाने वाले आईएएस अधिकारी 1993 बैच के आईएएस हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नवंबर में परिवहन आयुक्त के तौर पर नियुक्त किये गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी खेमका का स्थानांतरण कर दिया गया है. आर एस खरब को हटाकर पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की दोहरी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है.

खेमका उन नौ आईएएस अधिकारियों और एक हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) अधिकारी में शामिल हैं जिनके स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से जारी किये हैं.

1993 में आईएएस अधिकारी के तौर पर पहली बार नियुक्त कंप्यूटर इंजीनियर खेमका का 22 साल में करीब 50 बार स्थानांतरण हो चुका है और कुछ पोस्टिंग तो उनकी महज कुछ महीने के लिए हुई.

By Editor