नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा द्वारा आज बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर करने के बाद राजद नेता सह पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मंजू वर्मा को पहले ही सरेंडर करना चाहिए था. उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करना चाहिए था.

नौकरशाही डेस्‍क

सिद्दीकी ने राज्‍य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मामले में साबित फेल हुई है. आखिर सरकार मंजू वर्मा के इस्‍तीफे के बाद कर क्‍या रही थी. तब उन्‍होंने उन पर कार्रवाई क्‍यों नहीं की.  बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले में इस्‍तीफे के बाद 17 अगस्त को चेरिया बरियारपुर थाना के श्रीपुर गांव में मंजू वर्मा के घर से छापेमारी में 50 अवैध कारतूस बरामद किया गया था, जिसमें उनके पति चंद्रशेखर और मंजू वर्मा को आरोपित किया गया था. उन पर आर्म्‍स एक्‍ट का मामला दर्ज किया गया था और वे अब तक फरार चल रही थी.

By Editor