केंद्रीय मंत्री  अश्विनी चौबे के दंगा आरोपी बेटे के मामले में आज फिर जनता दल यू ने  भाजपा पर हमला बोला है और कहा है कि केंद्रीय मंत्री का बेटा अपराधी है इसलिए कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते.

जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने  बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है किअर्जित सास्वत के मुद्दे पर जेडीयू कोई समझौता नहीं करेगी, वह अपराधी है, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते.

गौरतलब है कि भागलपुर में 17 मार्च को दंगा भड़काने के आरोप में केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. उसके बाद अदालत ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर रखा है. लेकिन अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं.

इस मामले में अर्जित ने पिछले दिनों पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि  वह एफआईआर को कूड़ेदान में डालते हैं. इस बीच पिछल दिनों जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि  अर्जित के खिलाफ दो ही विकल्प है- या तो वह गिरफ्तारी दें या अदालत में आत्मसमर्पण करें.

उधर इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे में कहा था कि उनका बेटा निर्दोष है.

By Editor