अखिलेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा हासिल के सी पांडे के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन करने वाले गोंडा के एसपी नवनीत राणा को हटा दिया गया है.

राणा की जगह हरि नारायण सिंह को गोंडा का एसपी बनाया गया है. जबकि राणा को मुख्यालय बुला लिया गया है.

नवनीत कुमार राणा

आईबीएन7 के अनुसार उत्तर प्रदेश में पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोपों से घिरे केसी पांडे को गन्ना अनुसंधान परिषद का उपाध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा दिया गया है.के सी पांडे पर आरोप है कि उन्होंने एसपी को फोन कर पशु तस्करों को बचाने की पैरवी की थी और तस्करों को बचाने के लिए पैसे भिजवाए थे.

इस घटना के एक महीने बाद अखिलेश ने उन्हें अपना राज्य मंत्री बना दिया था.

पांडे ने गाये-बैल को बुच्चड़ों के हाथों बेचने की छूट देने के लिए रिश्वत भेजवाई थी.पांडे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.

इस घटना को आईबीएन 7 पर दिखाये जाने के बाद अखिलेश यादव ने जांच की बात कही थी. हालांकि उसके बाद भी उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गाया.

एसपी नवनीत राणा ने केसी पांडे के खिलाफ पशु तस्करों की मदद करने का मामला दर्ज कराया था. पांडे को पुलिस गिरफ्तार करती इससे पहले ही एसपी नवनीत राणा का गोंडा से ट्रांसफर कर दिया गया.

By Editor