मद्रास उच्च न्यायालय में छह न्यायाधीश और राजस्थान उच्च न्यायालय में सात अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किये गए हैं। विधि एवं न्याय मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वी भारतीदसन, डी. कृष्णकुमार,  एस एस सुन्दर,  एम वी मुरलीधरन,  पी कलैयारासन और बी गोकुलदास को मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है। वरीयता क्रम में उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।pranav

 

 

राष्ट्रपति ने गंगाराम मूलचंदानी, दीपक माहेश्वरी, विजय कुमार व्यास, कैलाशचंद्र शर्मा, गोवर्धन बरधर, पंकज भंडारी और दिनेश चंद्र सोमानी को राजस्थान उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। श्री शर्मा की नियुक्ति 31 दिसम्बर 2017 तक के लिए जबकि अन्य छह की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। इन सभी की नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।

 

By Editor