मध्यप्रदेश ने कांग्रेसियों का दिल रात भर धड़काया, पर सबसे पहले उसने सरकार बनाने का दावा भी वहीं ठोक दिया

कांग्रेस नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की गवर्नर आंनंदी बेन पटेल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. बुधवार को कांग्रे नेताओं ने दो पहर में पटेल से मुलाकत की.

गौर  हो कि मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए दिल धड़काने वाले थे. देर रात को आये अंतिम परिणाम के आधार पर कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधान सभा में 114 सीटें मिली हैं. बहुमत के लिए उसे दो और सहयोगी की जरूरत थी जिसे उसने बहुसमाज पार्टी के दो और समाजवादी पार्टी के एक विधायक की मदद से पूरी कर ली.

अब इस बात की संभावना लगभग खत्म हो गयी है कि भाजपा जोड़ तोड़ कर के वहां सरकार बना सकती है. हालांकि भाजपा ने ऐसी मिसालें गोआ में पेश कर चुकी है.

उधर अभी तक कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन ज्यादा संभावना है कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हालांकि यहां ज्योतिरात्व सिंधिया की दावेदारी भी मजबूत है.

 

By Editor