ऐसे समय में जब ‘इंडियाज डॉटर’ नामक डाक्युमेंट्री के बहाने भारत में महिलाओं पर चर्चा हो रही है, एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारत में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक हालत श्रीलंका और बांग्लादेश से भी पीछे है.indian-womwn265_1338286316

इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में भारत सोलहवे नम्बर पर है.

मास्टरकार्ड सवर्वे रिपोर्ट का कहना है कि भारत में महिलाओं की हालत बांग्लादेश और श्रीलंका से भी बदतर है.

गौरतलब है कि यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के पहले जारी की गयी है.

सर्वे के अनुसार कारोबारी नेतृत्व, बिजनेस में मालिकाना हक और राजनीतिक भागीदारी के लिहाज से  एशिया प्रशांत क्षेत्र में न्यूजी लैंड 77 अंको के साथ सबसे आगे है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 76 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है.

इस सूची में फिलिपिंस का स्थान 72 अंको के साथ तीसरे नम्बर पर है जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश भी भारत से आगे हैं.

इस लिस्ट में श्री लंका को 46.6 अंक, बांग्लादेश को 44.6 अंक दिया गया है जबकि भारत इन दोनों पड़ोसी देशों से पीछे है. भारत को 44.2 अंक मिले हैं.

By Editor