मांझी सरकार का अब तक का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है जिसमें 20 विभागों के सूपर बॉसों को ऐसी-ऐसी जगह भेजा गया जिसे उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. इतना ही नहीं सीएम के इर्दगिर्द अब कोई सवर्ण अफसर भी नहीं बचा.Bihar-CM-compar19006-570x320

इस फेरबदल का सबसे प्रभावी चेहरे के रूप में उभर कर सामने आये हैं अमृत लाल मीणा. अमृत लाल मीणा को अनुसूचित जाति के होने का बम्पर लाभ मिला है और वह बिती रात से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधान सचिव की भूमिका अदा करेंगे.

इन बड़े बदलाओं से मांझी ने अपने कई मुखालिफ नेताओं और नौकरशाहों की बोलती तक बंद कर दी है.  खास बात तो यह है कि सीएम सचिवालय से तमाम सवर्ण नौकरशाहों को अलविदा कर दिया गया है.

इसी तरह का एक अन्य बड़ा बदलाव आमिर सुबहानी का किया गया है. वर्षों से गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में खूंटा गाड़े सुबहानी झटके में सामान्य प्रशासन विभाग के  प्रधान सचिव बना दिये गये हैं.  जबकि सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव रहे डॉ. धर्मेन्द्र सिंह गंगवार को योजना एवं विकास विभाग में भेज दिया गया है.

नय गृह सचिव

संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार सूबे के नए गृह सचिव होंगे. वह पहले संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव के रुप में काम करते रहे हैं. इसी तरह  पशु एवं मत्स्य विभाग की सचिव हरजोत कौर अब पथ निर्माण सचिव होंगी. इस फेर बदल में कई जमे जमाये नौकरशाहों के ऊपर जबर्दस्त गाजी गिरी है. इस में एक नाम भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार का है. उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग भेजा गया है. याद करने वाली बात है कि नीतीश सरकार में चंचल कुमार एक शक्तिशाली नौकरशाह के रूप में रहे हैं. इस फेरबदल में मांझी सरकार ने पटना प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को तरजीह दी है. अब वे अपनी पहली भूमिका के अलावा भवन निर्माण सचिव भी होंगे. हाल ही में योजना और विकास विभाग से परिवहन सचिव बने  विजय प्रकाश कृषि उत्पादन आयुक्त  के रूप में काम करते देखे जायेंगे.

फेर बदल की पूरी सूची

त्रिपुरारी शरण प्रधान सचिव, सूचना एवं प्रावैधिकी प्रधान सचिव, कृषि

शशि शेखर शर्मा प्रधान सचिव, पंचायती राज प्रधान सचिव, परिवहन

अरुण कुमार सिंह प्रधान सचिव, पथ निर्माण प्रधान सचिव, विज्ञान-प्रावैधिकी
आमिर सुबहानी प्रधान सचिव, गृह प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन
सुधीर कुमार प्रधान सचिव, संसदीय कार्य प्रधान सचिव, गृह
डॉ. डीएस गंगवार प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन प्रधान सचिव, योजना एवं विकास
अमृत लाल मीणा प्रधान सचिव, कृषि प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री
संजय कुमार प्रधान सचिव, श्रम संसाधन सामान्य प्रशासन विभाग
एस सिद्धार्थ सचिव, ग्रामीण कार्य सचिव, श्रम संसाधन
चंचल कुमार सचिव, भवन निर्माण सचिव, ग्रामीण कार्य
हरजोत कौर सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन सचिव, पथ निर्माण
प्रदीप कुमार एमडी, बिहार राज्य वित्तीय निगम सचिव, पंचायती राज
पंकज कुमार सचिव, योजना एवं विकास सचिव, निबंधन, उत्पाद,मद्य निषेध
नर्मदेश्वर लाल आयुक्त, पटना प्रमंडल सचिव, भवन निर्माण (अित.प्रभार)
संजय कुमार सिंह सचिव, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध सचिव, गन्ना उद्योग
विनय कुमार अध्यक्ष, पुल निर्माण निगम सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन
बालामुरूगन डी एमडी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन निदेशक, ब्रेडा (प्रभार)
धर्मेंद्र सिंह निदेशक, कृषि मुख्यमंत्री के ओएसडी
दयानिधान पांडेय निदेशक, ब्रेडा संयुक्त सचिव, वित्त

By Editor

Comments are closed.