राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी-सी28 के जरिए ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जाने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।unnamed (2)

 

 

श्री मुखर्जी ने ट्वीट किया, “पीएसएलवी-सी28 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो की टीम को बधाई। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक अहम उपलब्धि है।” तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ब्रिटेन के पांच उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी28 का सफल प्रक्षेपण भारत के लिए गौरव की बात है। इसरो की टीम को बधाई।” इसरो के पीएसएलवी-सी28 के जरिए कल रात ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को सौर समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया। यह पीएसएलवी का अब तक का सबसे वजनी व्यावसायिक मिशन था।

By Editor

Comments are closed.