मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल के विस्तारीकरण भवन का निरीक्षण किया। श्री कुमार ने निरीक्षण के क्रम में कई जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लिफ्ट की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि अधिक संख्या में लोग सुविधापूर्वक आ और जा सकें। सेंट्रल हॉल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हॉल के पीछे खुली जगह में उच्च क्षमता वाले दो एलिवेटर लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा ऊपरी तल्ले पर पहुंचने के लिये भूतल में दोनों तरफ से एसक्लेटर लगाने का निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसक्लेटर लगाने के क्रम में इस बात का ध्यान रखा जाये कि दोनों ही ओर से ऊपर एवं नीचे जाने के एसक्लेटर साथ-साथ लगे हैं। लाइब्रेरी के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने शीघ्र सुसज्जित करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, प्रधान सचिव (भवन निर्माण) सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

By Editor