पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस की एक अहम बैठक में भाजपा और सीपीएम के अलावा कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. ममता ने भाजपा, कांग्रेस, माकपा और माओवादियों पर आरोप लगाया कि बंगाल में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिए हैं. इसके अलावा उन्‍होंने बैठक के दौरान अपनी पार्टी कायकर्ताओं की भी क्‍लास लगाई.  

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि  सीपीएम भाजपा के चरणों में गिरी हुई है और डूबने से बचने के लिए उनके तिनकों का सहारा ले रही है. वहीं, कांग्रेस दिल्ली में भाजपा का विरोध कर रही है और यहां उनसे हाथ मिला रही है. कांग्रेस के नियम और सिद्धांत कहा हैं ? उन्होंने कहा कि सीपीएम, माओवादी और भाजपा ये सभी समाज के कलंक हैं.

ममता ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़खानी की आदत का आरोप भी लगाया और कहा कि  राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भगवा दल ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहा है. केंद्र सरकार ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करती है. हर मशीन की निगरानी करनी होगी. इसके अलावा उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश देकर उनसे अंदरूनी कलह और आत्मसंतोष से बाज आने और एकजुट होकर काम करने को कहा.

By Editor