याकूब मेमन की फांसी पर मुंबई सीरियल बम धमाकों का एक अन्य आरोपी छोटा शकील ने मेमन की फांसी को कानूनी मर्डर करार दिया है.shakeel

उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने याकूब को फुसलाकर भारत बुलाया और अपने वादों से मुकर गई.

शकील ने अखबार  टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ”भारत सरकार ने इससे क्या मैसेज दिया है? तुम लोगों ने एक बेगुनाह को उसके भाई के गुनाह की सजा दी। डी कंपनी इसकी निंदा करती है। यह एक कानूनी हत्या है।”

इतना ही नहीं शकील ने अखबार को फोन पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा, ”वो तो होगा ही।”

शकील ने इसे भारत का ‘धोख’ करार दिया और कहा कि इस कदम से दाऊद और दूसरे लोगों के भारत लौटने की संभावना खत्म हो गई है.

गौरतलब है कि छोटा शकील डी कम्पनी के सरगना दाऊद इब्राहिम का गुर्गा माना जाता है.

शकील ने बताया कि असली गुनहगार टाइगर है, ”दाऊद भाई का भी यही हाल होता अगर वह उस वक्त वापस लौट गए होते।”

 

By Editor