बिहार के मोतिहारी में भेलाही नेपाल बार्डर के समीप कस्टम के अधिकारियों ने 17 करोड़ रुपये का चरस बरामद किया है. प्लास्टिक के पैकेट में बंद इस चरस का वजन 17 किलो बताया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है.charas

 

कस्टम अधिकारियों के  मुताबिक, चरस को प्लास्टिक की बोरी में भर कर भुतहां मठ के पास छुपाया हुआ था जिसे कहीं और ले जाने की तैयारी थी इसी दौरान कस्टम के भेदिये ने इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी और मौके पर से इसे बरादम कर लिया गया.

कस्टम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर पवन कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी।  छापेमारी  कस्टम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस छापामार दल में इंस्पेक्टर राजेश वर्मा, हवलदार सुमन खां, गंगा प्रसाद, वीरेंद्र कुमार व चुनचुन सिंह शामिल थे।

By Editor