सीवान मंडल कारा में हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में बंद राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को आज तड़के भागलपुर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया ।  पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है।Mohammed-Shahabuddin

 

उन्होंने बताया कि लोकहित को ध्यान में रखकर पूर्व सांसद का स्थानांतरण भागलपुर सेंट्रल जेल में किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद हत्या एवं आर्म्स एक्ट के अलावा 22 से अधिक आपराधिक मामलों में पिछले 13 वर्षों से सीवान मंडल कारा में बंद है। पिछले 13 मई की रात एक हिन्दी दैनिक के सीवान स्थित ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की हत्या के मामले में कल सीवान जेल में छापेमारी के दौरान जेल मैन्यूअल के उल्लंघन के आरोप में 62 मुलाकातियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और पूछताछ के बाद बांड भरवाकर उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया । इन मुलाकातियों की मोबाइल फोन भी पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिये थे ।

By Editor