नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है.ऐसे में नीतीश कुमार भाजपा नेतृत्व को अल्टीमेटम देने की तैयारी में हैं.nitish-kumar

इधर आडवाणी ने पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है अब खबर है कि जद यू जल्द ही उससे रिश्तों पर फैसला लेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि “भाजपा ने अफना फैसला ले लिया है अब हमारी पार्टी भी अपना फैसला लेगी.”

नीतीश कुमार अपने साप्ताहिक जनता का दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की. वह काफई असहज दिख रहे थे. अण्णे मार्ग के सूत्रों को लगता है कि नीतीश कुमार भाजपा से अलग होने का अल्टीमेटम भेजपा नेतृत्व को दे सकते हैं. पार्टी के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी सीधे समर्थन वापसी का ऐलान करने के बजाये भाजपा नेतृत्व से यह पूछ सकती है कि वह अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताये. ऐसा कह के नीतीश कुमार भाजपा के पाले में आखिरी गेंद डालना चाहते हैं.

नीतीश ने कहा हमारी पार्टी भाजपा के अंदर घट रही तमाम घटनाओं पर गहरी नजर रख रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427