आंध्र प्रदेश सरकार ने एक युवा जूनियर आईपीएस अधिकारी बी नवीन कुमार को निलम्बित कर दिया है.

2008 बैच के आईपीएस अधिकारी और रमपाछोदाबमर के सहायक पुलिस अधिक्षक पर इल्जाम था कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी और पूर्वी गोदावरी जिले की पुलिस अधिक्षक त्रिवक्रम वर्मा पर आरोप लगाया था कि उनकी गांजा तस्करों से मिलीभगत है.

नवीन कुमार ने यह सार्वजनिक आरोप बाजाब्ता प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके लगया था. नवीन ने यह भी आरोप लगया था कि उनकी बॉस ने उनकी हत्या करवाने की भी साजिश रची थी.
दोनों अधिकारियों के आपसी टकराव को देखते हुए गृहमंत्री सबिता रेड्डी ने एक डीआईजी स्तर के अधिकारी को इम मामले की जांच करने के निर्देश दिये थे.

इस जांच के बाद मुख्यसचिव ने निलंबन आदेश में कहा है कि नवीन ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी पर सार्वजनिक टिप्पणी कर के अखिलभारतीय सेवा संहिता 17 का उल्लंघन किया है.
इससे पहले नवीन कुमार ने मांग की थी के उनके आरोपों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाये.
नवीन कुमार ने कहा है कि वह इस मामले को अदालत में ले जायेंगे.

By Editor