प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 8वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को 2011-12 के लिए लोक सेवा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए ‘प्रधानमंत्री पुरस्‍कार’ प्रदान किये.

इनमें से तीन व्‍यैक्तिक श्रेणी के हैं –

1) कर्नाटक के हुगली धारवाड़ नगर में खुले स्‍थान और शहरी झीलों की हिफाजत और सांस्‍कृतिक पुनर्उत्‍थान के लिए धारवाड़ के उपायुक्त दर्पन जैन को पुरस्कृत किया.
1) कर्नाटक के हुगली धारवाड़ नगर में खुले स्‍थान और शहरी झीलों की हिफाजत और सांस्‍कृतिक पुनर्उत्‍थान के लिए धारवाड़ के उपायुक्त दर्पन जैन को पुरस्कृत किया.
हाथ से मैला सफाई की प्रथा को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बुदाऊ के कलेक्टर अमित गुप्ता को भी प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया.
हाथ से मैला सफाई की प्रथा को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बुदाऊ के कलेक्टर अमित गुप्ता को भी प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया.
दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेटर को भी यह पुरस्कार मनमोहन सिंह ने अपने हाथों से दिया. दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी ने 100 करोड़ रुपये के निजी क्षेत्र के फंड से नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है.
दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेटर को भी यह पुरस्कार मनमोहन सिंह ने अपने हाथों से दिया. दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी ने 100 करोड़ रुपये के निजी क्षेत्र के फंड से नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है.

By Editor