इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं की तैयारीकराने वाले पटना के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इंस्टिच्युट प्रति वर्ष अपना वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाता आया है,जिसमें छात्र-छात्राओं की मेहनत अपने सांस्कृतिक-पक्ष को दर्शाती है.

 

 

यह आयोजन पटना स्थित भारतीय नृत्य-कला मंदिर में 20 अगस्त को हो रहा है. रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक आयोजनों की एक लम्बी कड़ी की तैयारी की गयी है.

एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि इस समारोह में समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले अनेक लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा.

इस अवसर पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि पूर्व-विधानपार्षद व शिक्षाविद किरण घई विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगी.

 

अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट इंस्टिच्युट इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करने के अपने दायित्व का निर्वाह करने के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी समझता है. इसलिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम करने वाले विशिष्ट लोगों के प्रोत्साहन में भी अपनी भूमिका निभाता है.

 

By Editor