केरल प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की अध्यक्ष अनु चाको को रोटरी कल्ब ऑफ त्रिवेंद्रम ने ‘बेस्ट लेडी पॉलिटिसियन’ के पुरस्कार से सम्मानित किया है.anu

क्लब का यह पुरुस्कार उन्हें केरल के पंचायती राज मंत्री एमके मुनीर ने दिया.

 

अनु राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ महिला राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

इकोनामिक्स में ग्रेजुएट चाको छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. वह अपनी सामाजिक संस्था ‘जीवो दया चैरिटेबल इंस्टिच्यूशन’ के जरिये हाशिये के लोगों के लिये काम करती रही हैं. उनकी संस्था ने अनेक लोगों को रोजगार योग्य बनाने का काम किया है.

अनु चाको पत्रकारिता में भी सक्रिय रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद वह प्रिंटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. अनेक पत्रिकाओं के लिए उन्होंने सम्पादन का काम भी किया है.

राजनीतिक रूप से सक्रिय अनु चाको ने केरल जैसे अहिंदी भाषी क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने में जुटी हैं. मलायालम और अंग्रेजी के अलावा हिंदी की जानकार चाको इस पुरुस्कार को पाने के बद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कह कि इससे उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गयी हैं.

By Editor