-इन जिलों में बक्सर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, गया, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, मुंगेर और नवादा जिला शामिल
पटना.

राज्य के नौ और जिलों में खुलेगा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

राज्य के नौ जिलों में रहनेवाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी. सूबे के नौ जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेगा. इन जिलों में बक्सर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, गया, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, मुंगेर और नवादा जिला शामिल है. विदेश मंत्रालय ने 149 जिलों के मुख्य डाकघरों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है इसमें बिहार के ये नौ जिले शामिल हैं. इन जिलों के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनाने के लिए रोज 50-50 अप्वाइंटमेंट दिये गये हैं. यानी रोज सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 50 लोग पासपोर्ट बनवा सकेंगे. पहले चरण में बिहार के पांच जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खाेलने का फैसला किया गया था. इन जिलों में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेतिया और सीवान शामिल थे, यहां पर अभी ये केंद्र संचालित हो रहे हैं. बिहार के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं के विस्तार के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) के रूप में देश में हेड पोस्ट ऑफिस(एचपीओ) का उपयोग करने का निर्णय लिया है. इस साझेदारी का उद्देश्य बड़े पैमाने पर पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का विस्तार करना और व्यापक क्षेत्र के कवरेज को सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में बिहार के नौ और जिलों के डाकघरों को शामिल किया गया है.

By Editor