भाजपा ने आरोप लगाया कि मौजूदा हालात के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ता पाने की महत्वाकांक्षा जिम्मेदार है।   भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नई दिल्‍ली में कहा कि श्री नीतीश की महत्वाकांक्षा का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है।shahnawaz-hussain1_0

 

उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर अभी जीतनराम मांझी ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन नीतीश भी बहुमत का दावा कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड इतनी बैचेन क्यों है। उसे राज्यपाल के फैसले का इंतजार करना चाहिए।  श्री हुसैन ने नीतीश को वादा तोडने में माहिर करार दिया। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बने, लेकिन प्रधानमंत्री बनने की हसरत में पार्टी का साथ छोड दिया। लोकसभा चुनावों में बुरी हार के बाद नैतिकता का हवाला देकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर महादलितों का मसीहा बनने की कोशिश की। राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ लडे, लेकिन उसी के साथ हाथ मिला लिया। अब श्री मांझी को अपमानित कर पार्टी से निकाल दिया और खुद मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं

 

श्री हुसैन ने कहा किद नीतीश कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रभावित हैं। जैसे श्रीमती गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिमोट कंट्रोल से चलाया था, उसी तर्ज पर नीतीश भी  मांझी को चलाना चाहते थे। लेकिन श्री मांझी बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं। कल उन्होंने खुलासा किया था कि दो महीने तक नीतीश ने उनसे काम करवाया था।  भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री नीतीश ने जब श्री मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था, तो अपने इस कदम को तुरुप की चाल बताया था।

By Editor