रफायल मामले में पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि जिस दिन वे पत्रकारों के सामने आ गये तो वे उनके पांच सवाल में भाग खड़ें होंगे. राहुल राफेल मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

 

रफायल मामले में पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि जिस दिन वे पत्रकारों के सामने आ गये तो वे उनके पांच सवाल में भाग खड़ें होंगे. राहुल राफेल मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

राहुल ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राफेल में भ्रष्टाचार का मामला जनता के दिलों में बैठ चुका है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश समेत किसी भी राज्य में जा कर आप सिर्फ आवाज लगाइए कि “चौकीदार… “तो जनता खुद बोलेगी “चोर है..”.

राहुल गांधी ने भाजाप के उस दावे की भी पोल खोल दी जिसमें उसके नेता यह कहते रहे हैं कि वायु सेना को शीघ्र राफेल जेट की जरूरत थी इसलिए यह डील की गयी. राहुल ने कुछ कागजात पेश करते हुए कहा कि राफेल की नयी डील में वायुसेना को राफेल जेट मिलने में, पुरानी डील से भी ज्यादा समय लगेगा. ऐसे में यह समझौता क्यों किया गया.

राहुल ने कहा कि यह सीधी और साफ बात है कि नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के 30 करोड़ रुपये अनिल अम्बानी को दिलाने के लिए यह डील की और पुरानी डील को खत्म किया. उन्होंने कहा कि पुरानी डीलके अनुसार राफेल जेट फाइटर 126 करोड़ में तय हुआ था जबिक नयी डील में उसकी कीमत कई गुना ज्यादा तय की गयी.

राहुल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वह आयें और इस मुद्दे पर हम से तर्क कर लें. राहुल ने कहा कि इस मामले में नरेंद्र मोदी के पास हिम्मत नहीं कि वह हम से बात कर लें.

राहुल ने यह भी कहा कि प्रधान मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करके देख लें मैं चुनौती देता हूं कि वे आपके(  पत्रकारों के) पांच सवाल का सामना नहीं कर पायेंगे और कुर्सी छोड़के भाग खड़े होंगे.

इस प्रेस कांफ्रेंस में रहाुल के साथ सुरजेवाला भी मौजूद थे.

याद रहे कि पिछले कई महीनों से राहुल अपनी रैलियों में राफेल मामले पर नारा लगाते हैं कि “चौकीदार….” इसके बाद वहां मौजूद लोग “चोर है..” का नारा बुलंद करते हैं.

By Editor