पिछली 31 जुलाई को विदेश सचिव पद से रिटायर हुए रंजन मथाई को ब्रिटेन में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह जल्द ही अपना पदभार संभाल लेंगे.
रिटायरमेंट के महज दो महीने के भीतर मथाई को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिया जाना कई रिटायर्ड नौकरशाहों के लिए नागवार लगने वाला है. पर सरकार के इस फैसले से यह बात किसी के भी समझ में आ जाने वाली है कि केंद्रीय नेतृत्व उनके प्रति कितनी मेहरबान है.
1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी रहे मथाई जैमिनी भगवती का स्थान लेंगे.
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर वह जैमिनी भगवती का स्थान लेंगे।
61 साल के मथाई ने 1 अगस्त 2011 को विदेश सचिव पद का कार्यभार संभाला था. फ्रांस में भारत के राजूदत के तौर पर काम करने के अलावा वह इस्राइल और कतर सहित कई अन्य देशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं .
मथाई ने पूणे विश्वविद्यालय से राजीति शास्त्र में एमए की उपाधि लेने के बाद आईएफस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वह विएना, कोलम्बो, वाशिंगटन, तेहरान और ब्रुस्लस के दूतावास में अपनी सेवा दे चुके हैं.