निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के धावा दल ने मोतिहारी के केसरिया के अंचलाधिकारी अखिल कुमार मल्लिक को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया.

मल्लिक राकेश कुमार की विवादित भूमि के सीमांकन करने के एवज 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग अंचलाधिकारी ने की ती. रिश्वत मांगने की यह सूचना राकेश ने निगरानी के अफसरों को पटना में -0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261 नम्बरों पर दी. सूचना मिलने के बाद ब्यूरो  द्वारा सत्यापन कराया गया.

सत्यापन के क्रम मे मोल-जोल करने पर आरोपी प्रथम किस्त के रूप में 13 हजार रुपये लेकर काम करने को तैयार हुए. इस प्रकार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाये जाने के पश्चात श्री पारस नाथ सिंह,  पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी अखिल कुमार मल्लिक, अंचलाधिकारी, केसरीया अंचल, जिला मोतिहारी को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए केसरिया प्रखण्ड-सह-अंचल परिसर स्थित अपने सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त के पूछ-ताछ के उपरान्त माननीय न्यायालय निगरानीए मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा.

निगरानी थाना द्वारा मई माह का यह दूसरा ट्रैप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 19 ट्रैप कराये जा चुके हैं, जिसमें अभी तक 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

By Editor