मुंबई के नेहरू नगर थाने के 36 पुलिसवालों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये सभी पुलिसवाले कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे.police.bribe

एक सामाजिक कार्यकर्ता कसाम खान ने रिश्वत लेते इन सभी पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया था. कसाम ने अप्रैल में इस विडियो फुटेज के साथ एक एक आवेदन आला पुलिस अधिकारियों को सौंपा था.

पढ़ें क्या था मामला-

कैमरे ने तबाह किया 36 पुलिसकर्मियों का करिअर

इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद तमाम 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. मीडिया में मामला आने के बाद सभी आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया था और डीसीपी लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में आंतरिक जांच के आदेश दिए गए जांच में सभी पुलिसवालों को दोषी पाया गया है.

इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
निलंबित किये गये पुलिसकर्मियों में नेहरूनगर थाना के प्रभारी धनंजय बगयातकर भी शामिल थे.

कसाम खान का कहना था कि- अनेक पुलिस वाले उनके दोस्त प्रकाश नवल से एक पनाहगुजीन कैम्प की मरम्मत के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे.

By Editor