खगड़िया में राजरानी एक्सप्रेस से कटकर करीब 37 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. मरने वालों में 30 महिलाएं, चार बच्चे और तीन पुरुष हैं.

साभार भास्कर डाट कॉम
साभार भास्कर डाट कॉम

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से भी बात की गई है और मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है. मुख्‍यमंत्री नीतीश ने यह भी कहा है कि घटना किन कारणों से हुई है, इसका पता लगाया जायेगा.

पढ़ें खगड़िया में रेल से कट कर 37 की मौत

खबर मिली है कि खगड़िया में राज्य रानी एक्सप्रेस हादसे में हुई मौतों को कुछ तत्व साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश तेज कर दी गयी है.

जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है लेकिन घटनास्थल के समीप बाढ़ के पानी के कारण पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.

खबर है कि ट्रेन के ड्राइवर को गुस्साई भीड़ ने मार डाला है. हालांकि रेल प्रशासन इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

By Editor

Comments are closed.