शनिवार को लालू प्रसाद के आवास पर हजारों लोगों ने दही-चूड़ा   का आनंद लिया. लेकिन लोगों की आंखें सीएम नीतीश कुमार को ढूंढ़ रही थीं. काल चक्र पूजा में व्यस्त होने के कारण गया से लौटने में नीतीश को देर हुई. तब तक लालू भी अपने मेहमानों की खातिरदारी के बाद आराम करने चले लगये.nitish.lalu.makar.sankranti

फिर अचानक नीतीश दो पहर के बाद आये. नीतीश के आते ही भीड़़ जोश और उत्साह से भर गयी. लालू ने नीतीश को पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दही का तिलक लगाया .

इससे पहले लालू के आवास पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी पहुंचे थे. लालू ने उनके साथ दही चूड़, तिलकुट और सब्जी  खाना खाया. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत अनेक नेता पहुंचे.

इस अवसर पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. इसमें काफी संख्या में स्थानीय बच्चे, महिलायें और समर्थक शामिल थे.

 

By Editor