चर्चित चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई कोर्ट द्वारा मामले में दोषी पाये गए लालू प्रसाद को सजा तय करनी थी, मगर आज उनकी सजा पर कोई फैसला हो नहीं पाया. लेकिन दूसरी ओर सीबीआई कोर्ट ने राजद के तीन बड़े नेताओं को कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भेजा है. इनमें लालू प्रसाद के छोटे बेटे सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, वरिष्‍ठ राजद नेता रघुवंश प्रसाद और राजद प्रवक्‍ता मनोज झा शामिल हैं, जिन्‍हें सीबीआई कोर्ट के अवमानना मामले में 23 जनवरी को हाजिर होने का आदेश मिला है.

नौकरशाही डेस्‍क
मिल रही सूचना के अनुसार, कोर्ट ने लालू को चारा घोटाले के एक मामले में 23 दिसंबर को दोषी करार दिया था, जिसके बाद तीनों नेताओं तेजस्वी यादव, राजद के वरीय नेता रघुवंश प्रसाद और मनोज झा ने बयान दिया था. कोर्ट ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे अवमानना का भी मामला माना है और तीनों को नोटिस भेजा है. उधर, कोर्ट से भेजे गए अवमानना के नोटिस पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मैं या अन्य राजद नेता ने कभी कोर्ट की प्रक्रिया पर ऊँगली नहीं उठाई. फिर ऐसे में हम सभी को नोटिस भेजना आश्चर्य लगता है. लेकिन जब नोटिस मिला है तो हम जरूर पेश होंगे. अदालत अपनी कार्रवाई करेगी.

By Editor